Former Lok Sabha CPI(M) MP Basudeb Acharia passed away: पूर्व लोकसभा सीपीआई (एम) सांसद बासुदेब आचार्य का सोमवार को 81 साल की उम्र में हैदराबाद में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, उन्हें बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 1980 से 2009 तक पुरुलिया पश्चिम बंगाल से 9 बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। वहीं, माकपा के राज्य सचिव और पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि बासुदेव की एक बेटी विदेश में रहती है, उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नेता कायल थे उनके काम करने के तरीके से
झारखंड सीपीआई (एम) के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने बासुदेव आचार्य के निधन पर पर गहरा शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता बासुदेव 1980 से 2009 तक पश्चिम बंगाल की पुरूलिया लोकसभा सीट से नौ बार सांसद रह चुके हैं। उनके काम करने के तरीके और संसद में पार्टी ग्रुप के नेता के तौर पर उनकी संसदीय दक्षता के सभी नेता कायल थे। बता दें कि बासुदेव काफी समय तक माकपा केंद्रीय समिति और राज्य समिति के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वह 1980 में पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सांसद चुने गए थे। इसके अलावा वह रेलवे कर्मचारी के आंदोलन के भी प्रमुख चेहरे थे।सीएम ममता ने जताया दुख
बासुदेब आचार्य के निधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए लिखा कि वरिष्ठ वामपंथी नेता और पूर्व सांसद बासुदेब आचार्य के निधन पर दुख हुआ। वह ट्रेड यूनियन नेता और जबरदस्त ताकत वाले सांसद थे और उनके जाने से सार्वजनिक जीवन में काफी नुकसान होगा। मेरी तरफ से उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदनाएं।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---