TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘फ्लाइंग बीस्ट’ गौरव तनेजा का दावा, ‘मैं एयर एशिया के CEO से भी ज्यादा कमाता हूं, कभी कंपनी ने नौकरी से निकाला था

Flying Beast:गौरव तनेजा कभी एयर एशिया में पायलट हुए करते थे। उन्हें जून 2020 में सुरक्षा मानदंडों के मामले में कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था। कोरोना काल में उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया था।

फ्लाइंग बीस्ट गौरव तनेजा ने कहा कि मैं एयर एशिया के सीईओ से भी ज्यादा कमाता हूं।
Flying Beast Gaurav Taneja: 'फ्लाइंग बीस्ट' के नाम से मशहूर Youtuber गौरव तनेजा ने दावा किया कि वह एयर एशिया के सीईओ से अधिक पैसे कमाते हैं। एयर एशिया ने कुछ साल पहले उनको नौकरी से निकाल दिया था। राज शामानी के साथ एक साक्षात्कार में तनेजा ने यह दावा किया है। प्रसिद्ध यूट्यूबर गौरव तनेजा कभी एयर एशिया में पायलट थे। उनको कंपनी ने जून 2020 में सुरक्षा मानदंडों के मामले में कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था। उन्होंने दावा किया कि कम लागत वाली एयरलाइन ने अपने पायलटों को खतरनाक तरीके से लैंडिंग करने के लिए कहा था, जिससे यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किया गया था। तनेजा ने कोविड महामारी के दौरान पूर्णकालिक करियर विकल्प के रूप में कंटेंट निर्माण की ओर रुख किया। आज उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 8.6 मिलियन है। यूट्यूबर के पास साइट पर अन्य बेहद लोकप्रिय चैनल भी हैं, जिनमें 'फिट मसल टीवी' और 'रसभरी के पापा' शामिल हैं। तनेजा वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ले रहे हैं। एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडिस को एक ऑनलाइन मीटिंग में भाग लेने के दौरान मालिश कराते हुए देखे जाने के बाद तनेजा का यह दावा सामने आया है। फोर्ब्स के मुताबिक, फर्नांडिस की कुल संपत्ति 335 मिलियन डॉलर है। वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। गौरव तनेजा कौन हैं फ्लाइंग बीस्ट नाम के साथ पहचान बनाने वाले गौरव तनेजा एक यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर हैं। इससे पहले वो पायलट थे और खुद के डायटीशियन होने का दावा करते हैं। इन दिनों गौरव यूट्यूब पर वीडियो बनाने के साथ ही लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : जिसे हमास के आतंकियों से छुड़ाना चाहती थीं हैरी पॉटर की राइटर, मृत पाई गई इजरायल की वो नन्ही फैन


Topics:

---विज्ञापन---