Kisan Andolan Latest News: दिल्ली कूच करने की राह पर बढ़ रहे किसानों का पुलिस के साथ टकराव हुआ है। पंजाब-हरियाणा को जोड़ने वाले शंभु बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बताया जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर बॉर्डर पर पहुंचे। अचानक उन्होंने बैरिकेड उखाड़ने शुरू कर दिए।
यह देखकर पहले पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें खदेड़ने की कोशिश की तो भगदड़ मच गई। दरअसल, किसान एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन करने के इरादे से घरों से निकले हैं। क्योंकि भाजपा की मोदी सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है और MSP समेत किसानों की कई मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं, इसलिए किसान भड़के हुए हैं।