Elvish Yadav से 3 घंटे चली पूछताछ, नोएडा पुलिस ने फिर बुलाया, मंत्री बोले- कानून से ऊपर नहीं कोई सेलिब्रिटी
Elvish Yadav
Elvish Yadav YouTuber Bigg Boss Winner interrogated for 3 hours by Noida Police in snake Venom case: सांप, जहर और रेव पार्टी कांड के आरोपी यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने मंगलवार की देर रात पूछताछ की। यह पूछताछ करीब तीन घंटे चली। इस दौरान सांप के जहर ओपियोइड के संदिग्ध उपयोग, रेव पार्टी को लेकर कई सवाल किए गए। सूत्रों के मुताबिक, एल्विश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया। साथ ही जांच में सहयोग देने का भरोसा दिया है। पूछताछ के बाद एल्विश को घर जाने दिया गया। डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि एल्विश यादव सांप के जहर मामले में देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस ने उन्हें दोबारा बुलाया है।
बता दें कि नोएडा में रेव पार्टी करने, विदेशी लड़कियों के बुलाने और नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में एल्विश समेत 6 नामजद आरोपी हैं। इस संबंध में सेक्टर 49 में केस दर्ज है। बाद में सेक्टर 20 थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। पांच आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने जारी किया था समन
एल्विश यादव से पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस ने मंगलवार को समन जारी किया था। देर रात एल्विश पुलिस के सामने पेश हुआ। इसके बाद उससे सेक्टर 20 थाने में पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी। एल्विश से उनका आमना-सामना भी कराया जा सकता है। इसके लिए गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस रिमांड के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।
पुलिस ने बनाई तीन टीमें
सूत्रों का कहना है कि पुलिस को अभी तक एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। जिस दिन पांच आरोपियों को पकड़ा गया, उस दिन एल्विश यादव मुंबई में थे। इसलिए नोएडा पुलिस ने आगे की जांच के लिए तीन टीमें बनाई हैं, जिन्हें मुंबई, दिल्ली और गुड़गांव भेजा गया है। वहीं, सेक्टर 49 के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है।
मंत्री बोले- कानून से ऊपर नहीं सेलिब्रिटी
उत्तर प्रदेश के मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कोई भी सेलिब्रिटी कानून से ऊपर नहीं है। मामले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में रखा गया है। एफआईआर में एल्विश यादव का नाम है। जांच के दौरान सांप और संदिग्ध सांप का जहर जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें: 2024 में होंगी भयानक आपदाएं, संकट-खुशियों से भरी हैं रहस्यमयी बाबा वेंगा की 7 भविष्यवाणी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.