TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

दिल्ली से लेकर केरल तक ईद-उल-फितर का जश्न; वीडियो में देखें देशभर में कैसे मनाया जा रहा त्योहार

आज पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। देश के अलग-अलग कोनों से ईद-उल-फितर के जश्न की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।

एक महीने के पाक माह-ए-रमजान के खत्म होने के बाद आज पूरा देश ईद-उल-फितर का त्योहार मना रहा है। देश में ईद-उल-फितर का चांद तो रविवार की रात हो दिख गया था। चांद दिखने के बाद से पूरे देश में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का जश्न मना रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परंपरा के अनुसार, सुबह सबसे पहले मस्जिद में जाकर नजाम अदा की। इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। सोमवार को सुबह से ही देश के अलग-अलग कोनों से ईद-उल-फितर के जश्न की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर दिल्ली के जामा मस्जिद से लेकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अयोध्या, मुंबई, तमिलनाडु और केरल से ईद-उल-फितर के जश्न की वीडियो सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में ईद को लेकर लोगों में खुशी को साफ देखा जा सकता है। बच्चों से लेकर बढ़े-बुजुर्गों तक में ईद की खुशी देखने को मिल रही है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईद-उल-फितर के मौके पर इस्लामिया मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल में लोगों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।

ईद-उल-फित्र का जश्न 

रमजान के पवित्र महीने के समापन के साथ शुरू हुए ईद-उल-फित्र के त्योहार को मुस्लिम समुदाय बड़े उत्साह से मनाता है। आज पूरे देश में ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है। आज सुबह सभी ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की खास नमाज पढ़ी जा रही है। सुबह होते ही लोग ईदगाह और मस्जिद में गए और नमाज पढ़ी। ईद पर लोग इसलिए नमाज अदा करते हैं क्योंकि वे महीने भर के रोजा रखने की हिम्मत और ताकत देने के लिए अल्लाह को शुक्रिया कहते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---