TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, मेघालय समेत 8 स्टेट में आया Earthquake, म्यांमार में मिला केंद्र

भूकंप के जोरदार झटकों से आज धरती कांप गई। म्यांमार से उठे भूकंप के झटके भारत तक महसूस किए गए। दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आइए जानते हैं कि कितनी तीव्रता का भूकंप आया और कहां-कहां झटके लगे?

रविवार की सुबह भारत और इंडोनेशिया की धरती भूकंप के झटकों से हिल गई।
भारत में आज दोपहर भूकंप के झटके लगे है। हालांकि भारत का पड़ोसी देश म्यांमार इस भूकंप का केंद्र रहा, लेकिन वहां से उठे भूकंप के झटके भारत तक महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई। वहीं भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला। भूकंप से देश के नॉर्थ-ईस्‍ट स्टेट मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, असम, सिक्किम में हिले। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) और संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इस भूकंप की पुष्टि की।  

म्यांमार में ऑफ्टर शॉक भी लगा

भूकंप का केन्द्र मध्य म्यांमार में मोनयवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में मिला। भूकंप के जोरदार झटकों से म्यांमार में भी कई इमारतें ढह गईं। लोगों भी अपनी जान बचाने को घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर टहलते रहे। 7 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद म्यांमार में ऑफ्टरशॉक भी लगा और इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई।

बैंकॉक में भी लगे झटके

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड की राजधानी ग्रेटर बैंकॉक में भी तीव्र भूकंप आया। यहां 17 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं। ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने वाले भूकंप से घबराए हुए लोग घनी आबादी वाले सेंट्रल बैंकॉक के ऊंचे-ऊंचे कोंडोमिनियम और होटलों से बाहर निकल आए।  भूकंप आने के बाद दोपहर के समय वे काफी देर तक सड़कों पर रहे। बैंकॉक के लोकप्रिय पर्यटक शहर चियांग माई के निवासी डुआंगजई ने भूकंप महसूस किया। उन्होंने बताया कि उत्तरी और मध्य थाईलैंड में भूकंप महसूस किया गया। मैंने भी इसके झटके सुने, मैं घर में सो रहा था। घर से बाहर निकल खुले आसमान के नीचे भागा। इसके बाद कई इलाकों से इमारतें ध्वस्त होने की खबरें आईं। एक इमारत को उसने खुद ढहते हुए देखा।  


Topics:

---विज्ञापन---