TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

फिर कांपी दिल्ली-एनसीआर की धरती, रात साढ़े 11 बजे भूकंप के तेज झटकों के बाद घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake In Delhi NCR: इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था। उस वक्त तीव्रता 6.1 थी।

Earthquake
Earthquake In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की रात करीब भूकंप के तेज झटके आए। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कई जगहों पर झटके महसूस किए। झटके इतने तेज थे कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप का सेंटर नेपाल था। फिलहाल अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है। इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था। उस वक्त तीव्रता 6.1 थी। वहीं, 3 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके आए थे। उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। ये साल में तीसरी बार है जब वेस्ट नेपाल में तेज भूकंप के झटके आए हैं।

नेपाल था भूकंप का सेंटर

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रात 11:32 बजे पहला झटका महसूस किया गया। इसके बाद एक मिनट से ज्यादा समय तक धरती डोलती रही। बड़ी इमारतों की खिड़कियों के शीशे, दरवाजे हिलने लगे। भूकंप का सेंटर नेपाल था। इसकी गहराई 10 किमी थी।

क्यों आता है भूकंप?

भूकंप तब आता है, जब पृथ्वी के अंदर प्लेट्स अचानक हिल जाती हैं। इससे इमारतें और फर्नीचर जैसी चीजों में कंपन महसूस होता है। तीव्रता अधिक होने पर इमारतें गिर जाती हैं।

कैसे सुरक्षित रहें?

भूकंप खतरनाक हो सकते हैं, इसलिए सुरक्षित रहना महत्वपूर्ण है। यदि भूकंप आने पर आप घर के अंदर हैं, तो सबसे सुरक्षित काम यह है कि आप जमीन पर लेट जाएं। किसी मजबूत मेज या डेस्क के नीचे छिप जाएं। तब तक रुके रहें जब तक झटके बंद न हो जाएं। यदि आप बाहर हैं, तो इमारतों और पेड़ों और बिजली के खंभों जैसी ऊंची वस्तुओं से दूर रहें।

जरूरत पड़ने पर इनकी लें मदद

भारत में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) प्राकृतिक आपदाओं और आपात स्थितियों पर रिस्पॉन्स देने के लिए जिम्मेदार है। यदि आपको प्राकृतिक आपदा के दौरान मदद की आवश्यकता है तो आप उनके हेल्पलाइन नंबर 1070 या आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: 20 मिनट तक मैं प्रोफेसर के कमरे में छिपी रही, तीन छात्रों की जबरन KISS की शिकार पीड़िता ने सुनाई आपबीती


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.