TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

पहलगाम हमले में जान देने वालों का क्या कसूर था? CM उमर अब्दुल्ला का छलका दर्द

उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कहा कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला हमला नहीं है। उत्तर से लेकर दक्षिण पश्चिम से लेकर अरुणाचल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरला और बीच की सारी रियासतें पूरा मुल्क इस हमले के लपेट में आया है।

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए खत लिखा है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश मचा हुआ है। जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर का यह पहला हमला नहीं है, लेकिन बीच का ऐसा एक वक्त आया था। पहलगाम का हमला 21 साल के बाद इतना बड़ा हमला हुआ है। हमें लग रहा था, जो पहले आतंकी हमले हुए हैं, यह हमारा पास्ट है। पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, बदकिस्मती से इसने वह हालात पैदा कर दिए हैं कि अब हमें लग रहा है कि फिर से आतंकी हमला होगा, लेकिन यह पता नहीं कि दूसरा हमला कहां होगा? उत्तर से लेकर दक्षिण पश्चिम से लेकर अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरला और बीच की सारी रियासतें पूरा मुल्क इस हमले के लपेट में आ गया है। 26 लोगों की श्रद्धांजलि के लिए अल्फाज नहीं 26 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं हैं। पर्यटक मंत्री होने के नाते हमने इन लोगों को कहा था कि आप जम्मू कश्मीर आए, लेकिन वापस नहीं भेज पाया। मैं इन लोगों से माफी तक नहीं मांग पाया। मैं इन लोगों को क्या कहूं, जिन्होंने अपने पिता को खून में लपेटा हुआ देखा। उस नेवी अवसर की विधवा को, जिसकी शादी को चंद दिन ही हुए थे। कुछ लोग आए, जिन्होंने मेरे से पूछा कि हमारा कसूर क्या था? हम यहां पर छुट्टी मनाने आए थे, लेकिन अब जिंदगी भर हमें इस पहलगाम हमले का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।


Topics:

---विज्ञापन---