TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Delhi Traffic Advisory: मुहर्रम को लेकर दिल्ली में कौन से रास्ते बंद? एडवाइजरी पढ़ लें

Delhi Traffic Advisory: देश भर में आज मुहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में भी ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। ऐसे में दिल्ली के कई मार्ग आज बाधित रहेंगे। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस।
Delhi Police Advisory on Muharram: मुहर्रम के त्योहार को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। राजधानी दिल्ली में भी मुहर्रम की तैयारियां जोर-शोर पर हैं। आज रात 9 बजे दिल्ली के कई इलाकों में ताजिया निकाली जाएगी। ऐसे में मुहर्रम के कारण दिल्ली के कई रास्तों पर भारी जाम देखने को मिल सकता है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

किन रास्तों पर निकलेगा जुलूस

16-17 जुलाई को छत्ता शहजादा और कलां महल से मुहर्रम के जुलूस का आगाज होगा। ये जुलूस कमरा बंगश, चितली कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद और चावड़ी बाजार से होते हुए गुजरेगा। इसी रास्ते से जुलूस फिर वापस लौटेगा। पुरानी पुलिस चौकी और अशोक बस्ती के पास से एक दूसरा जुलूस भी निकलेगा। ये जुलूस कुतुब मिनार, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद होते हुए जाएगा फिर इसी रास्ते से वापस लौटेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निजामुद्दीन, ओखला और महरौली से ताजिया कर्बला तक जाएगी। इसके अलावा शहदरा में भी ताजिया का जुलूस निकाला जाएगा।

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि आज रात 9 बजे ताजिया का जुलूस निकलेगा और कल सुबह 11 बजे जुलूस उसी रास्ते से वापस लौटेगा। करोल बाग और जोर बाग होते हुए सभी कलां महल में एकत्रित होंगे। ऐसे में कई रास्तों पर जाम देखने को मिल सकता है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

बदलेगा बस का रूट

दिल्ली में बस रूट की बात करें तो देश बंधु गुप्ता रोड से अजमीरी गेट जाने वाली बसें आराम बाग में रुक जाएंगी। बस छत्रगुप्त रोड और पहाड़गंज के रास्ते वापस लौटेदी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें भी आराम बाग तक ही जाएंगी। कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय की तरफ जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से होते हुए उद्यान मार्ग तक जाएंगी और फिर काली बाड़ी मार्ग से वापसी करेंगी।

इन रास्तों पर यातायात रहेगा बाधित

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार स्थानीय जुलूसों के कारण मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, आनंद विहार टर्मिनल, पंखा रोड, नजफगढ़, जखीरा और किशनगंज रोड पर यातायात बाधित रहेगा। दोपहर 12 बजे से लेकर रात के 9:30 बजे तक जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, अजमीरी गेट, आसफ अली रोड, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस के आउट सर्किल, रफी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, अरबिंदो मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, जनपथ, संसद मार्ग, तुगलक रोड अशोका रोड, केजी मार्ग, लोधी रोड और जोर बाग रोड पर भी यातायात बाधित रह सकता है। यह भी पढ़ें- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री के पिता को किसने मारा? खून से लथपथ हालत में मिली बॉडी तो उठा सवाल


Topics:

---विज्ञापन---