TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

दिल्ली समेत पूरे नॉर्थ इंडिया में 4 दिन रेनफॉल-स्नोफॉल का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, पढ़ें IMD का अपडेट

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में आज घने काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और दूसरा एक्टिव होने वाला है, जिसके असर से अगले 4 दिन पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बिगड़ेगा.

उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कई दिन से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.

North India Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बारिश, बर्फबारी और शीत लहर का कहर जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त किया हुआ है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और शीत लहर ने ठिठुरन बढ़ाई है. मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. एक 30 जनवरी को एक्टिव होने वाला है, जिसके असर से अगले 4 दिन यानी 2 फरवरी तक मौसम का मिजाज बिगड़ने का अनुमान है.

बारिश और बर्फबारी से पड़ा ये असर

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में बर्फीले तूफान ने 100 घरों को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन खराब मौसम के बावजूद प्रदेश में भारतीय सेना की 'स्नो क्रिकेट लीग' जारी है. दूसरी ओर, उत्तराखंड के टिहरी जिले में चिरबिटिया और कद्दूखाल इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं जिला प्रशासन ने 5 दिन से बंद घुत्तू–गंगी मार्ग को बहाल कर दिया है. इससे कई गांवों का शहरों से संपर्क फिर से बहाल हो गया है.

---विज्ञापन---

दूसरी ओर मध्य प्रदेश के खरगोन में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं और चने की पकी फसल को बर्बाद कर दिया है, जिससे किसानों का नुकसान हुआ है. पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कलेक्टर को पत्र लिखकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. इधर राजस्थान के कोटा में बारिश के दौरान रामगंजमंडी के कुम्भकोट कस्बे में बिजली की लाइनों से फैले करंट की चपेट में आने से एक युवक करणदान की मौत हो गई है, जिसकी अप्रैल में शादी होनी थी.

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम‌?

बता दें कि दिल्ली और इससे सटे NCR के शहरों बारिश का मौसम बना हुआ है. पिछले 3 दिन में दिल्ली-NCR में 2 दिन खूब बारिश हुई और बीते दिन बादल छाए रहे, इसके असर से दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 18.4 और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन 4 फरवरी तक मौसम का बिगड़ा रहेगा. 31 जनवरी और एक फरवरी को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है. रात के समय गरज चमक के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं.

पश्चिमी विक्षोभ का यह असर पड़ेगा

IMD के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके असर से 1 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में भी 31 जनवरी से 2 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. उत्तर-पश्चिमी भारत और उससे सटे मध्य और पूर्वी भारत में 2 फरवरी तक सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा छा सकता है.

1 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी मैदानी इलाकों में भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित, ओडिशा में 30 जनवरी तक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में 31 जनवरी तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में 30-31 जनवरी के दौरान घना कोहरा छाने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 29 से 31 जनवरी के बीच शीत लहर चलने की संभावना है.


Topics:

---विज्ञापन---