दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिजाज, जानें कितने दिनों तक होगी बारिश
IMD Delhi Weather Alert
Delhi NCR Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर बदला मौसम का मिजाज बदल गया है। आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाके में बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
मौसम में इस बदलाव से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में सुहावना हो गया है। कई इलाकों में काले बादल छाए हुए हैं और तेज बारिश के आसार हैं। इससे लोगों को पिछले तीन-चार दिनों से उमस भरी और चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली और आसपास के कई इलाकों के अगले तीन से चार दिनों तक मौसम का ऐसा ही मिजाज बना रहेगा और तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश होगी।
यह भी पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, एमपी, बिहार समेत 12 से ज्यादा राज्योंं में बारिश
साथ ही एमआईडी का कहना है कि इस बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक यहां शुक्रवार और शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है जबकि रविवार को बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी देखी जा सकती है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.