Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

दिवाली से पहले हवा और जहरीली, जानें कब बदलेगा मौसम? बारिश के कब तक आसार

Today Weather News: दिल्ली सहित उत्तर भारत में मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है। ठंड का असर 5 नवंबर के बाद बढ़ने के आसार है, लेकिन आतिशबाजी और पराली के धुएं के चलते दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रह सकती है।

पटाखों और पराली के धुएं से दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 को पार कर गया है। फोटोः @Uneash
Today Weather News: दीवाली की रात से पहले दिल्ली में प्रदूषण के चलते हवा और जहरीली हो गई है। राजधानी में हवा की गुणवत्ता खराब हुई है और धुंध के साथ यह जहरीली हो गई है। सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली में करेंट AQI का औसत 328 है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खराब है। आरकेपुरम में AQI 380 को पार कर गया है। आनंद विहार में यह 418 है, तो द्वारका में 359 है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली में वायु की गुणवत्ता 2 नवंबर तक खराब रहने का अनुमान जताया है। बोर्ड ने कहा है कि दीवाली की रात आतिशबाजी और पराली के धुओं के चलते दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती है। बता दें कि 0 से 50 तक का AQI अच्छा माना जाता है। 51 से 100 तक स्तर संतोष जनक और 101 से 200 तक के AQI को मॉडरेट करार दिया जाता है। 300 से 400 के बीच के AQI को खराब और 400 से 450 के बीच का स्तर बहुत ही खतरनाक माना जाता है। AQI के 400 पार करने के बाद लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है।

यूपी में 5 नवंबर के बाद बदलेगा मौसम

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आने वाले दिनों में यूपी के मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। 5 नवंबर के बाद राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। और ठंड का असर बढ़ेगा। ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

देश के ज्यादातर हिस्सों में शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वोत्तर भारत में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। अथवा मौसम शुष्क रहेगा। विभाग के मुताबिक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 30 अक्तूबर से 2 नवंबर के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि अगले एक सप्ताह के दौरान के शेष हिस्सों में मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है।

बीते 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के कराईकल और पुडुचेरी में 7 सेमी वर्षा दर्ज की गई है। ओडिशा के रायगढ़ में भी 7 सेमी वर्षा दर्ज की गई है। 31 अक्तूबर को तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के आंतरिक स्थानों पर वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्षा का अनुमान सिर्फ दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु और केरल तक सीमित है।


Topics:

---विज्ञापन---