अमृत वन को जन-सहभागिता कार्यक्रम का दर्जा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के इस कार्यक्रम को जन-सहभागिता कार्यक्रम का दर्जा दिया है। इसे लेकर पार्टी के देशव्यापी अभियान का खाका भी तैयार किया है। बीजेपी के सभी सांसद और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम से जुड़ेंगे। पार्टी ने तय किया है कि उसके सभी सांसद और हर स्तर के सभी निर्वाचित जन-प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में उतरेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा की है और कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं।बीजेपी ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को पत्र लिखा
इतना ही नहीं, जेपी नड्डा के निर्देश के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और सभी प्रदेशों के संगठन महासचिवों को पत्र लिखकर देशभर के गांवों की मिट्टी दिल्ली भेजने की बात कही है। उन्होंने इसके साथ ही इस अभियान में सक्रियता से सम्मिलित होने और सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है। और पढ़ें - जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, मरने के आधे घंटे बाद फिर से जिंदा हो गया ये शख्सक्या-क्या होगा कार्यक्रम में
'मेरी माटी-मेरा देश' कार्यक्रम के तहत गांव के स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी, सेना के जवान, सेन्ट्रल पुलिस फोर्स और राज्य पुलिस फोर्स के दिवंगत हुए जवान के नाम की शिला लगाई जाएगी। इस शिला के एक तरफ इन लोगों का नाम होगा, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी होगा। यह शिला उस गांव के नदी किनारे, अमृत सरोवर, स्कूल, पंचायत कार्यालय में से किसी एक जगह लगाई जाएगी। वीरों के नाम जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा गांव की मिट्टी हाथ में लेकर पंच प्रणों की प्रतिज्ञा की सेल्फी को https://yuva.gov.in/ पर अपलोड करना है। सेल्फी अपलोड करने वाले को सरकार से ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। तीसरे कार्यक्रम के तहत 'वसुधा वंदन' में हर गांव में 75 पौधे लगाकर एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इससे जुड़ी हर चीज वन-पर्यावरण मंत्रालय उपलब्ध करवाएगा।प्रत्येक वार्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
इसके अलावा गांव के स्वतंत्रता सेनानी, सेना के जवान, पुलिस अधिकारी या उनके परिवार के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त को हर गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रगान गान का कार्यक्रम होगा। बीजेपी ने निर्देश दिया है कि ये सभी कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच आयोजित करने हैं। शहरी इलाकों में यह कार्यक्रम सभी महानगर पालिका, नगर पालिका, केन्टोन्मेंट बोर्ड में स्थानीय सह राज्य संस्था में किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जन भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश
सभी कार्यक्रमों में जन भागीदारी के 2 बड़े कार्यक्रम करने हैं। इसके साथ ही 13, 14 और 15 अगस्त को तीन दिन 'हर घर तिरंगा' का अभियान चलाया जाएगा। इन तीन दिनों में पिछले वर्षों की तरह युवाओं की तिरंगा यात्रा, साइकिल या मोटर साइकिल यात्रा ग्रामीण स्तर पर आयोजित की जाएगी। और पढ़ें - क्या भाजपा में जा रहे हैं जयंत पाटिल? शरद पवार गुट को फिर लग सकता है बड़ा झटकागांव की मिट्टी लाकर बनाया जाएगा 'अमृत वन'
देशभर के गांवों से मिट्टी लाकर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 'अमृत वन' बनाने के लिए भी विशेष योजना तैयार की गई है। इसके तहत देश के हर गांव से उस गांव की मिट्टी को पहले उसके ब्लॉक लेवल तक पहुंचाया जाएगा। ब्लॉक लेवल पर गांवों से आने वाली मिट्टी को एक अमृत कलश में रखा जाएगा। देश के ऐसे 7500 ब्लॉक से यह 'अमृत कलश' दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर भेजा जाएगा।अमृत वन के लिए देश के 7500 ब्लॉक से आएगी मिट्टी
दिल्ली में 27, 28 एवं 29 अगस्त को 7500 ब्लॉक से आई मिट्टी से कर्त्तव्य पथ पर देश के स्वतंत्रता सेनानी, शहीद जवान एवं शहीद पुलिस कर्मचारियों की स्मृति में 'अमृत वन' बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी देश के ब्लॉकों से गांव की मिट्टी दिल्ली लेकर आने वाले इन 7500 युवाओं को प्रतिनिधि के तौर पर पंच प्रणों की प्रतिज्ञा दिलाएंगे। देश की राजधानी के कर्त्तव्य पथ पर गांव-गांव से आई माटी को नमन कर वीरों का वंदन किया जाएगा।और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
---विज्ञापन---