TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

महंगा पड़ा पटरी पर Reel बनाना; ट्रेन की चपेट में आने से तीन नाबालिगों की मौत

Three Youths Killed while Two others injured in Murshidabad : पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में नदी से गुजरते रेल ट्रैक के पुल पर रील बना रहे तीन लड़कोंं की मौत हो गई।

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार को पांच लड़कों को रील बनाने का शौक उस वक्त भारी पड़ गया, जब अचानक ट्रेन आ गई। जानकारी मिली है कि इस घटना में ट्रेन की चपेट में आने से तीन नाबालिग लड़काें की मौत हो गई, वहीं उनके दो साथी घायल भी हो गए। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ आगे की छानबीन शुरू कर दी है। घटना मालदा संभाग के अजीमगंज-न्यू फरक्का खंड की है। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार बुधवार को सुजनीपारा और अहिरोन स्टेशनों के बीच नदी के ऊपर से गुजरते रेलवे ट्रैक के पुल पर खड़े होकर कुछ लड़के रील बना रहे थे। इसी दौरान ट्रेन नंबर 13053 हावड़ा-राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस ट्रैक से गुजरी। दो ने तो तुरंत नदी में छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन बाकी पांच ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो घायल हो गए हैं। हालांकि अभी तक इनकी पहचान नहीं हो सकी है। यह भी पढ़ें: राजस्थान के CM के साथ एक ही दिन में दो हादसे; शपथ लेने के बाद पहली बार घर पहुंचे भजन लाल शर्मा

पहली बार नहीं हुई है ऐसी घटना

यहां उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि इस तरह जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पर रील बनाना कोई नहीं बात नहीं है और इसी के चलते बहुत बार पहले भी हादसे हो चुके हैं। हाल ही में 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दो युवकों और एक युवती की मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में पता चला कि मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी फाटक के पास ये रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के लिए पहुंचे थे और इसी दौरान गाजियाबाद से मुरादाबाद जा रही पद्मावत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इससे थोड़ा और पहले झांके तो लगभग पांच महीने पहले मुरादाबाद में भी दोस्तों के साथ रेल ट्रैक पर रील बना रहे एक ऑटो चालक की जान चली गई थी। उसके घर वालों का कहना था कि उसे उसके दोस्तों ने ट्रेन के आगे धक्का दिया है। यह भी पढ़ें: पंजाब में एक और गैंगस्टर का एनकाउंटर, अमृतसर में हथकड़ी छुड़ा भाग रहा अमृतपाल ढेर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.