TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात में बदला Hamoon, अगले 12 घंटे बेहद अहम

Cyclone Storm Hamoon Landfall Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार शाम को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव एक चक्रवात में बदल गया है।

Cyclone Storm Hamoon
Cyclone Storm Hamoon Landfall Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार शाम को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव एक चक्रवात में बदल गया है। तूफान हामून 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में ओडिशा में करीब 15 मिमी बारिश हुई। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मंगलवार को तटीय इलाकों क्योंझर, मयूरभंज और ढेंकनाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि तूफान का भारतीय तट पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ईरान ने दिया तूफान को नाम

चक्रवाती तूफान को हामून नाम ईरान ने दिया है। मौसम विभाग ने कहा कि शाम साढ़े 5 बजे हामून ओडिशा के पारादीप से लगभग 230 किमी और पश्चिम बंगाल में दीघा से 360 किमी दक्षिण में था। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। ओडिशा सरकार ने सभी डीएम को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।

हामून की 6 बड़ी बातें- 

  • आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 14 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान में बदल गया।
  • अगले 12 घंटों के दौरान इस तूफान के और भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है।
  • चक्रवात हामून के खेपुपारा और चटगांव के बीच कहीं बांग्लादेश के तट को पार करने की संभावना है।
  • चक्रवाती तूफान के 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे गहरे दबाव के रूप में दस्तक देने की संभावना है।
  • आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर मंगलवार सुबह तक 80-90 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी।
  • आईएमडी ने मछुआरों से बुधवार तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में और सोमवार-बुधवार के दौरान ओडिशा तट और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाने को कहा है।
यह भी पढ़ें: 50 सालों तक नहीं मुस्कुराया शख्स, पैरों के नाखून जैसे हो गए थे दांत


Topics:

---विज्ञापन---