TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Cyclone Dana Updates: तबाही मचाने के बाद तूफान पड़ा कमजोर! जानें कैसे मिली 8 राज्यों को राहत?

Cyclone Dana Live Updates: चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा में समुद्र तट से टकराया, जिसके प्रभाव से तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें विकराल रूप लेकर तट से टकराईं। आइए देखें तूफान ने कैसे मचाई तबाही?

Cyclone Dana
Cyclone Dana Live Landfall Odisha Updates: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान देररात करीब 12 बजे से 2 बजे के बीच ओडिशा में पुरी के तट से टकराया था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा के बीच समुद्र तट से तूफान टकराया और उसके बाद से समुद्र में उठ रही डेढ़ से 2 मीटर ऊंची लहरें भद्रक और केंद्रपाड़ा जिलों के तट से टकराईं। 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलीं। साथ ही भारी बारिश भी हुई। IMD भुवनेश्वर की क्षेत्रीय निदेशक मनोरमा मोहंती ने अलर्ट दिया है कि आज दिनभर ओडिशा में भारी बारिश होती रहेगी। हालांकि दोपहर तक चक्रवात कमजोर पड़ गया। देखिए चक्रवाती तूफान DANA से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स देखते और जानते हैं...


Topics: