TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: गुजरात में आज ‘कयामत की रात’, कच्छ में लैंडफॉल शुरू, पत्तों की तरह उखड़े विशाल पेड़

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने लेटेस्ट मौसम बुलेटिन में कहा है कि चक्रवात बिपारजॉय आज सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची के बीच पाकिस्तान के तटों को पार करेगा। मौसम विभाग ने कहा कि गुजरात तट की ओर बढ़ते चक्रवात के साथ सौराष्ट्र-कच्छ […]

Cyclone Biparjoy LIVE Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने लेटेस्ट मौसम बुलेटिन में कहा है कि चक्रवात बिपारजॉय आज सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची के बीच पाकिस्तान के तटों को पार करेगा। मौसम विभाग ने कहा कि गुजरात तट की ओर बढ़ते चक्रवात के साथ सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। गुजरात के साथ राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात में तेजी से लोगों की मदद और आपदा राहत कार्यों के लिए जहाजों, राहत दलों और हेलीकाप्टरों को तैनात किया है। उधर, गुजरात तट के पास रहने वाले करीब 90,000 से ज्यादा लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। राज्य प्रशासन ने बचाव और राहत उपायों के लिए आपदा प्रबंधन इकाइयों को तैनात किया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने चक्रवात बिपरजॉय के संभावित लैंडफॉल से पहले गुजरात और महाराष्ट्र में राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए कुल 33 टीमों को निर्धारित किया है। Cyclone Biparjoy LIVE Updates:-
  • गुजरात के वड़ोदरा में भीषण बारिश शुरू हो गई है। हालांकि यहां अभी किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन प्रशासन ने अलर्ट जारी कर रखा है।
  • गुजरात के तटीय इलाके द्वारका में चक्रवात बिपरजॉय के कारण हवाएं इतनी तेज हैं कि विशाल पेड़ भी उखड़ गया। द्वारका नगर पालिका के अग्निशमन अधिकारी जितेंद्र कराडिया ने बताया कि हम मौके पर मौजूद हैं। हम मशीनों से पेड़ को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। गांव भर से हमें अब तक पेड़ गिरने, मकान की छत गिरने की कई फरियाद मिल चुकी है। हम बचावकार्य में जुटे हैं।
  • गुजरात के मोरबी में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से भारी बारिश और आंधी शुरू हो गई है।
  • गुजरात के कच्छ में विनाशकारी तूफान बिपरजॉय का लैंडफॉल शुरू हो गया है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 125 किमी प्रतिघंटा आंकी गई है। बताया गया है कि अस्थायी घर और पेड़ पत्तों की तरह उड़ गए हैं।
  • पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ स्टाफ ऑफिसर रियर एडमिरल कुणाल राजकुमार ने बताया है कि  हम उत्तरी गुजरात क्षेत्र में भारी वर्षा के साथ लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जता रहे हैं। गुजरात में नौसेना स्टेशन 25 से अधिक विशेषज्ञ टीमों के साथ तैयार हैं। ये टीमें विविध चिकित्सा विशेषज्ञ, अच्छे तैराक, पोर्टेबल चेन सेट, मलबे और गिरे हुए पेड़ों को हटाने में बहुत उपयोगी उपकरणों से लैस हैं।
  • गुजरात में 6 एनडीआरएफ की 6 टीमों ने रूपेन बंदरगाह के निचले इलाके से 72 नागरिकों (पुरुष-32, महिला-25, बच्चे-15) को निकालकर एनडीएच स्कूल, द्वारका में शिफ्ट किया है।

कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर में भारी बारिश की चेतावनी

IMD ने चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव में गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा और गुजरात के पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है। मौसम कार्यालय ने कहा कि 15 जून को सौराष्ट्र के शेष जिलों और उत्तर गुजरात क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 16 जून को उत्तर गुजरात और इससे सटे दक्षिण राजस्थान और दक्षिण-पूर्व राजस्थान और इससे सटे उत्तरी गुजरात क्षेत्र में 17 जून को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट स्थानों पर भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है।

चक्रवात बिपरजॉय के लिए गुजरात में स्कूल बंद

गुजरात के शिक्षा विभाग ने चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल के दौरान राज्य के छह तटीय जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों और पाकिस्तान के तटों से सटे कच्छ, पोरबंदर, अमरेली में दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। खबरों के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने इन दिनों अवकाश घोषित करने या कामकाज जारी रखने का जिम्मा स्कूल प्रशासन पर छोड़ दिया है। वहीं, आईएमडी का कहना है कि महाराष्ट्र में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव कम होने की संभावना है। मुंबई भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के प्रमुख सुनील कांबले ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' का असर महाराष्ट्र क्षेत्र में कम रहने की संभावना है। सुनील कांबले ने बताया कि चक्रवात बिपरजोय वर्तमान में मुंबई से दूर है। बिपारजॉय के 15 जून को मांडवी और कराची के बीच लैंडफाल करने की संभावना है। अगले 24 घंटों में कच्छ, सौराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है।

राहत बचाव कार्यों के लिए NDRF की 33 टीमें तैनात

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र में राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए कुल 33 टीमों को लगाया गया है। इनमें से एनडीआरएफ की 18 टीमों को गुजरात में रखा गया है। गुजरात में एनडीआरएफ की तैनाती का खाका देते हुए कहा कि एनडीआरएफ की चार टीमों को कच्छ जिले में, राजकोट और देवभूमि द्वारका में तीन-तीन, जामनगर में दो, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, मोरबी, वलसाड और गांधीनगर में एक-एक टीम तैनात की गई है। . अधिकारियों ने कहा कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की कुल 14 टीमों में से पांच को मुंबई में तैनात किया गया है जबकि बाकी को तैयार रखा गया है। वहीं, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने यहां कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 17 जून को होने वाली ओडिशा यात्रा को गुरुवार को गुजरात में चक्रवात बिपरजोय के संभावित भूस्खलन के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह दोनों सीधे तौर पर चक्रवात की निगरानी कर रहे थे, जिसके गुरुवार को गुजरात में जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने की आशंका है, इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री के लिए शनिवार को ओडिशा का दौरा करना संभव नहीं होगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने चक्रवात बिपरजॉय की व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार रात अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें बहुत गंभीर चक्रवात बिपरजोय के प्रभाव से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की गई, जिसके गुरुवार को पड़ोसी राज्य गुजरात के तट पर आने की उम्मीद है। बैठक में बताया गया कि चक्रवात के प्रभाव से 16 व 17 जून को राजस्थान के जोधपुर एवं उदयपुर संभाग में भारी वर्षा होने की संभावना है। 16 जून को आसपास के इलाकों जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और जोधपुर में और अगले दिन जोधपुर, उदयपुर और अजमेर में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, "मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को बचाव और राहत कार्यों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।"

चक्रवात बिपरजॉय: एहतियात के तौर पर पश्चिम रेलवे ने 7 और ट्रेनें रद्द कीं

पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने बुधवार को शक्तिशाली चक्रवात 'बिपारजॉय' के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने या शॉर्ट-टर्मिनेट करने का फैसला किया, जिसके गुरुवार शाम को गुजरात से सटे इलाकों में दस्तक देने की उम्मीद है। एक विज्ञप्ति में, डब्ल्यूआर ने कहा कि सात और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के मद्देनजर तीन अन्य ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट और चार अन्य सेवाओं को शॉर्ट-ऑर्गिनेट किया गया है क्योंकि चक्रवात गुजरात तट पर पहुंच गया है। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.