Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर आज भारत के लिए थोड़ी राहत की खबर है। आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 17 हजार से कम नए केस सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 16,167 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हुई। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना वायरस के 18,738 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 40 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 2571 की कमी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 16,167 नए केस सामने आए हैं जबकि 41 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 15,549 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 35 हजार 510 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 577 एक्टिव केस बढ़े हैं।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,61,899 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,34,99,659 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5,26,730 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 6.15 फीसदी हो गई है। जबकि देश की रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है।
कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,63,419 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 87.82 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।