Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में आज एकबार फिर कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 15,754 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 47 लोगों की मौत हुई। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 12,608 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 72 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 3146 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 15,754 नए केस सामने आए हैं जबकि 47 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 15,220 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 01 हजार 830 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 487 की बड़त दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,14,618 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,36,85,535 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5,27,253 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.47% है।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,34,32,604 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 31,52,882 डोज लगाई गई है।