Corona Update: कोरोना के मोर्चे पर राहत, 24 घंटे में आए करीब 5000 नए केस, 15 की मौत
Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज राहत की खबर है। हालांकि देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन आज भी देश में कोरोना के करीब 5 हजार नए केस सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 5,221 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 5,076 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 11 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 145 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 5,221 नए केस सामने आए हैं जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 5,975 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 47 हजार 176 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 769 की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 580 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 39 लाख 25 हजार 239 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 165 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 215 करोड़ 26 लाख 13 हजार 049 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 30 लाख 76 हजार 305 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.