TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे?

Congress Mallikarjun Kharge On 5 States Election Dates: राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि पार्टी राज्य में फिर से सत्ता में आएगी। 

Congress Mallikarjun Kharge On 5 States Election Dates: केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर तंज कसा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की विदाई की भी घोषणा हो गई है। खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी चुनावों में सामाजिक न्याय, लोक कल्याण और प्रगतिशील विकास पार्टी की गारंटी है। खड़गे ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही NDA यानी भाजपा और उसके सहयोगी पार्टियों की विदाई तय हो गई। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ जनता के बीच जाएगी। खड़गे ने कहा कि लोक कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास कांग्रेस पार्टी की गारंटी है।

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख बोले- राज्य में वापसी करेगी कांग्रेस

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि पार्टी राज्य में फिर से सत्ता में आएगी। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं। राजस्थान के लोगों ने राज्य में कांग्रेस को सत्ता में लाने का फैसला किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ ने पार्टी की जीत पर भरोसा जताया और कहा कि मतदाता लोकतंत्र का अपहरण करने वालों को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता पिछले कई वर्षों से जिस तारीख का इंतजार कर रही थी, उसकी आज औपचारिक घोषणा हो गई। 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होगा। यह लोकतंत्र को हाईजैक कर लोकतंत्र को बहाल करने वालों को सबक सिखाने का दिन होगा।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐसा है शेड्यूल

बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज यानी सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना शामिल है। सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरण जबकि अन्य चार राज्यों में 1-1 चरण में मतदान होंगे। पांच राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मतदान कराया जाएगा। सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को एक साथ आएंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.