TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘इकोनॉमिक्स के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट से पूछ लीजिए’, चिदंबरम ने पीएम मोदी को क्यों कही ये बात?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में एक जनसभा में दावा किया कि तमिलनाडु के बुनियादी ढांचे का विकास उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने 2014 से पहले की तुलना में राज्य के विकास के लिए तीन गुना अधिक धन आवंटित किया है। इसे लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के दौरे पर थे। इस दौरान रामेश्वरम में पीएम मोदी ने पंबन रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया और रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी भी दिखाई। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद केंद्र की एनडीए नेतृत्व वाली सरकार ने तमिलनाडु को पिछली सरकारों की तुलना में प्रदेश के विकास के लिए तीन गुना अधिक धनराशि आवंटित किया है। पीएम मोदी के इस दावे को कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने खारिज कर किया है।

क्या कहा पी चिदंबरम ने?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री लगातार कहते हैं कि उन्होंने 2014-24 में तमिलनाडु को 2004-14 की तुलना में अधिक राशि दी है। उदाहरण के लिए, प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने तमिलनाडु में रेलवे परियोजनाओं के लिए पहले की तुलना में 7 गुना अधिक धनराशि आवंटित किया है। लेकिन, फर्स्ट ईयर के इकोनॉमिक्स छात्र से भी पूछेंगे तो वो बता देंगे कि 'आर्थिक मापदंड' हमेशा पिछले वर्षों की तुलना में अधिक होगा। भारत का जीडीपी पहले की तुलना में बड़ा हुआ है। केंद्रीय बजट का आकार पिछले वर्ष की तुलना में हर साल बढ़ा होता है। केंद्र सरकार का खर्च भी पिछले साल की तुलना में हर साल बढ़ता है। आप भी एक साल बड़े हुए हैं। असल सवाल तो यह है कि क्या यह फंड जीडीपी के अनुपात में बढ़ा है? या कुल खर्च के अनुपात में?'

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

रामेश्वरम के रामनाथपुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'तमिलनाडु का बुनियादी ढांचा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पिछले दशक में राज्य का रेल बजट 7 गुना से अधिक बढ़ गया है। इस महत्वपूर्ण वृद्धि के बावजूद, कुछ लोग बिना किसी औचित्य के शिकायत करना जारी रखे हुए हैं। 2014 से पहले तमिलनाडु को रेलवे के लिए हर साल 900 करोड़ रुपये मिलते थे। आप जानते हैं कि उस समय INDI गठबंधन का 'कर्ता-धर्ता' कौन था। इस साल तमिलनाडु रेल बजट 6000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। केंद्र सरकार राज्य में 77 रेलवे स्टेशनों का मॉडर्नाइजेशन कर रही है। जिसमें रामेश्वरम का स्टेशन भी शामिल है। पिछले 10 वर्षों में, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़कों और राजमार्गों पर बहुत काम किया गया है। 2014 के बाद केंद्र सरकार की मदद से तमिलनाडु में लगभग 4000 किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं।' ये भी पढ़ें:- ‘सिग्नेचर तो तमिल में करो…’, भाषा विवाद पर पीएम मोदी ने रामेश्वरम में डीएमके पर साधा निशाना

मेडिकल कोर्स भी तमिल भाषा में शुरू हो

पीएम मोदी ने तमिल भाषा को लेकर भी बड़ा बयान दिया। पीएम ने कहा कि मैं तमिलनाडु सरकार से कहना चाहता हूं कि वे तमिल भाषा में मेडिकल कोर्स जारी करें, ताकि अंग्रेजी नहीं जानने वाले गरीब परिवार के बेटे-बेटी भी डाॅक्टर बन सकें। पीएम ने कहा कि मैं तो कभी-कभी हैरान रह जाता हूं जब तमिलनाडु के कुछ नेताओं की चिट्ठियां मुझ तक पहुंचती हैं। कभी कोई नेता तमिल भाषा में सिग्नेचर नहीं करता। तमिल का गौरव हो, कम से कम तमिल में सिग्नेचर तो करो।


Topics: