Mallikarjun Kharge On Udan Scheme: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को केंद्र की प्रमुख योजना उड़ान (UDAN) की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने दावा किया कि कैग (CAG) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 93 फीसदी रूट पर उड़ान योजना काम नहीं करती है। खड़गे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से आम लोगों को सिर्फ और सिर्फ झूठ और जुमले मिले हैं।
केंद्र सरकार ने 21 अक्टूबर 2016 को उड़ान योजना शुरू की थी। इसमें बताया गया कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में जनता को किफायती दरों पर हवाई सेवा मिलेगी।
अक्षम सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार का हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा करने में सक्षम बनाने का वादा उनके सभी वादों की तरह पूरा नहीं हुआ है। यह हम नहीं कह रहे हैं, यह सीएजी रिपोर्ट कह रही है। योजना (उड़ान) 93 फीसदी मार्गों पर काम नहीं कर पाई। यहां तक कि एयरलाइंस का स्वतंत्र ऑडिट भी नहीं किया गया। बहुप्रचारित हेलीकॉप्टर सेवाएं भी ठप रहीं। उड़ान नहीं मिली, बस झूठ और जुमलों की बात है। अब ऐसी अक्षम सरकार को भारत माफ नहीं करेगा।
पीएम मोदी अनियमितताओं पर तोड़ें अपनी चुप्पी
इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि कैग ने केंद्र सरकार की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में घोटाले बताए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कथित घोटालों पर पीएम मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। कथित घोटालों की जांच होनी चाहिए और इसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
कथित घोटालों की जांच होनी चाहिए और जवाबदेही तय की जानी चाहिए, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कि प्रधानमंत्री कथित अनियमितताओं पर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: PM मोदी को इस सीट से हरा सकती हैं Priyanka Gandhi, लोस चुनाव से पहले शिवसेना सांसद ने दिया चौंकाने वाला बयान