TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

कांग्रेस के बैंक खातों पर क्यों लगी थी रोक? रविशंकर प्रसाद ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

Ravi Shankar Prasad Statement On Congress Accounts Freeze : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इस बार आईटी विभाग ने कांग्रेस को टैक्स रिकवरी करने का नोटिस थमा दिया। इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है।

News
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस के फ्रीज अकाउंट पर दिया बड़ा बयान।
Ravi Shankar Prasad Statement On Congress Accounts Freeze : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस से जुड़े बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे। IT ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को पार्टी को बड़ी राहत देते हुए अकाउंट पर लगी रोक हटा दी। इसे लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में पार्टी के खाते फ्रीज किए गए थे। इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने बेबुनियाद आरोप लगाया है कि बीजेपी के दबाव में उनका अकाउंट फ्रीज किया गया है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं। यह इनकम टैक्स का मामला है, इसका भाजपा से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने लिए पैसे की अच्छी व्यवस्था करती है और भ्रष्टाचार भी करती है, लेकिन हिसाब-किताब नहीं करती है। यह भी पढ़ें : ‘ये मजबूरी वाले जय-वीरू नहीं हैं’, रविशंकर प्रसाद ने I.N.D.I.A पर साधा निशाना, बोले- मुझे BJP पर गर्व यह इनकम टैक्स का रुटीन प्रोसेस है : रविशंकर प्रसाद उन्होंने आगे कहा कि यह इनकम टैक्स का रुटीन प्रोसेस है। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर जनता ने ही वोट नहीं देने का मन बना लिया है तो हम क्या कर सकते हैं। एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं तो दूसरी तरफ उनका इंडिया गठबंधन टूट रहा है। तेजस्वी यादव की जमीन खिसक गई है : भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव क्या बोलते हैं, उन्हें बोलने दीजिए। तेजस्वी यादव जहां चाहे जाने को स्वतंत्र हैं, उनकी जमीन खिसक गई है। आपको बता दें कि बिहार में भी इंडिया गठबंधन टूट गया है। विपक्षी दलों को एकजुट करने वाले नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए हैं। यह भी पढ़ें : सनातन पर तनातनी; रविशंकर प्रसाद बोले- कांग्रेस और I.N.D.I.A कर रहे अपमान IT ट्रिब्यूनल से कांग्रेस को मिली राहत आईटी विभाग द्वारा फ्रीज किए गए बैंक खातों को लेकर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमारी पार्टी पर 210 करोड़ रुपये टैक्स लगाए गए हैं। फ्रीज खातों की वजह से पार्टी का कार्य प्रभावित हो रहा है। हमारी पार्टी के पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं। पार्टी न तो बिजली का बिल भर पा रही है और न ही कर्मियों को वेतन दे पा रही है। हालांकि, बाद में IT ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस के बैंक अकाउंट से फ्रीज हटा दिए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.