एआई स्टार्टअप Cluely के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने दिन में 12 घंटे काम का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 22 साल के डेनियल मिन ने कहा कि दिन में 12 घंटे काम करने की वजह से वह जीवन के अहम पलों को नहीं जी पा रहे थे. वह दोस्तों के साथ डिनर पर नहीं जा पाते थे, अपने भाई को उसके जन्मदिन पर सरप्राइज नहीं दे पाते थे.
मिन ने Cluely में केवल आठ महीने ही मार्केटिंग टीम को संभाला. लेकिन उनका इस काम में मन नहीं लगा. उन्होंने करीब 2.7 करोड़ रुपए सालाना की नौकरी छोड़ दी. इसकी जानकारी उन्होंने एक इंस्टाग्राम वीडियो में दी है.
---विज्ञापन---
कंटेंट क्रिएटर डेनियल मिन, मई 2025 में Cluely के साथ बतौर सीएमओ शामिल हुए थे. उस समय उनकी उम्र महज 21 साल थी. उन्होंने हाल ही 'द व्हार्टन स्कूल' से मार्केटिंग और ऑपरेशंस मैनेजमेंट में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की थी. लेकिन चार महीने में ही उनका मन इस नौकरी से उठ गया.
---विज्ञापन---
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि मुझे लगा कि दिनभर काम करने की वजह से वो जिंदगी के अहम पल नहीं जी पा रहे थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि 12 घंटे काम करके मुझे लगा कि यह वही है जो 21 साल की उम्र में करना चाहिए.
मिन ने बताया कि शुरुआत में उन्हें अपने काम में मजा आता था. हालांकि, कुछ महीनों के बाद, यह जैसा ही लगने लगा. उन्होंने कहा कि कंपनी के एक लीडर के रूप में, मैं इसमें अपना सब कुछ झोंकना चाहता था, और शुरुआत में बहुत मजेदार लगा भी, लेकिन धीरे-धीरे यह थोड़ा नीरस लगने लगा.
मिन के मन में चल रही चीजों का एहसास Cluely के सीईओ रॉय ली को भी हो गया और फिर उन्होंने बात की. मिन ने बताया कि उन्होंने एक सेकंड के लिए सोचा फिर अपने सीईओ को बता दिया वह काफी समय से नौकरी छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं, इसके बाद वह रोने लगे. मिन ने बताया कि मेरे सीईओ काफी सपोर्टिव हैं, उन्होंने मेरी मन को पढ़ा और मुझे फैसला लेने में मेरी मदद की.