TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

नक्सल पर वार, पर्यटन को रफ्तार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होगी अहम बैठक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर से दिल्ली रवाना हुए। उन्होंने बताया कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण बैठक होनी है। यह बैठक भारतीय न्याय संहिता (BNS) को लेकर हो रही है।

CM Vishnudev Sai left for Delhi from Raipur
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम 4 बजे नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अहम मुलाकात करेंगे। यह बैठक बस्तर के भविष्य की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है। बैठक का केंद्र बिंदु नक्सल उन्मूलन, सुरक्षा बलों के लिए आधुनिक तकनीकी संसाधनों की मांग, ‘नियाद नेलानार योजना’ का विस्तार और बस्तर को देश का अगला बड़ा पर्यटन केंद्र बनाने की रणनीति होगी। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री साय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए केंद्र से सहयोग की उम्मीद रखते हैं। वहीं, ‘नियाद नेलानार योजना’ के तहत आदिवासी समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने और महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में केंद्र की भूमिका अहम मानी जा रही है।

बस्तर को मिलेगी वैश्विक पहचान

बस्तर की समृद्ध जनजातीय संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री साहसिक पर्यटन, होम-स्टे मॉडल और पारंपरिक मेलों को बढ़ावा देने की विस्तृत योजना पेश करेंगे। यह मुलाकात न सिर्फ नक्सल समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में निर्णायक कदम बन सकती है, बल्कि बस्तर को भारत के पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता दिलाने की बुनियाद भी रखेगी। ये भी पढ़ें-  बॉयफ्रेड ले साथ मिल करवाया मंगेतर का अपहरण, ऐसे खुल गई पोल


Topics:

---विज्ञापन---