TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

उस्ताद राशिद खान के अंतिम संस्कार में बोलीं मुख्यमंत्री- उनकी पत्नी और बेटा-बेटी को नहीं होगी ‘ममता’ की कमी

Chief Minister spoke at the funeral of Ustad Rashid Khan: राशिद प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था।

Rashid Khan
Chief Minister spoke at the funeral of Ustad Rashid Khanअमर देव पासवान: संगीत की दुनिया के सम्राट माने जाने वाले मशहूर शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का बुधवार को कोलकाता में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता खुद शामिल रहीं और राशिद खान की पत्नी और बेटा-बेटी पर अभिभावक के तौर पर हाथ रखा। गौरतलब है कि उस्ताद राशिद खान का बीते मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल मे निधन हो गया था। 55 वर्षीय राशिद खान की मौत से संगीत जगत ही नही पूरा देश सदमे में है। राशिद खान ने शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड को भी कई यादगार गीत दिए हैं।

राशिद के लोकप्रिय गीत

राशिद के लोकप्रिय गानों में करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' का गीत 'आओगे जब तुम ओ साजना' शामिल है। उन्होंने फिल्म 'किसना: द वॉरियर पोए ट' के गाने काहे उजाड़ी मोरी नींद, तोरे बिना मोहे चैन नहीं, फिल्म 'माय नेम इज खान' का अल्लाह ही रहम, फिल्म 'शादी में जरूर आना' का तू बन जा गली संग आदि गाने गाए थे। उन्हें 2006 में पद्मश्री और 2022 में पद्म भूषण से नवाजा गया था। यह भी पढ़ें: किक्रेट पिच पर इंजीनियर ने तोड़ा दम, चलते वक्त हांफते हैं 

कोलकाता के मेयर भी थे उपस्थित

मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कोलकाता के रबिन्द्र सदन मे श्रद्धांजलि दी, जहां ममता के साथ कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम सहित अरुप बिस्वास भी उपस्थित थे, ममता के निर्देश पर राशिद के राजकीय सम्मान में शव यात्रा भी निकाली गई। कोलकाता के रबिन्द्र सदन मे उनके शव को रख श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। श्रद्धांजलि सभा मे राशिद को गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया। यह भी पढ़ें: ‘उसने खूब बेइज्जती कराई’; शख्स ने बताया क्यों उसने बहन-जीजा और भांजी को मारा?

हमेशा उनकी अभिभावक बनकर हैं साथ

राशिद के निधन की खबर सुन उनके घर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राशिद के बेटे और बेटी सहित उनकी पत्नी के कंधे पर हाथ रखा। कहा कि वह यह न सोचे कि राशिद के जाने के बाद उनके सर से अभिभावक का साया हट गया, अब से वह उनके अभिभावक बनकर सामने खड़ी रहेंगी, ममता ने यह भी कहा कि राशिद की मौत संगीत जगत ही नही बल्कि सारे देश के लिये क्षति है। उन्होंने कहा वह राशिद की निधन की खबर सुन बहुत दुखी हैं। वह विश्वास नही कर पा रही हैं।

राशिद प्रोस्टेट कैंसर से थे पीड़ित

बताया जा रहा है कि राशिद प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। वह रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखते थे, जिसका संबंध ग्वालियर घराने की गायन शैली से माना जाता है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बंदायू में हुआ था। संगीत की शुरुआती शिक्षा राशिद ने अपने नाना उस्ताद निसार हुसैन से ली थी। वह उस्ताद इनायत हुसैन खान के पड़पोते थे। 1980 में 14 की उम्र में राशिद अकादमी में शामिल हो गए थे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.