TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता ने क्रिकेट हेलमेट पहनकर जनसभा को किया संबोधित, जानें क्या है पूरा मामला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता (BJP leader) अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने मंगलवार को क्रिकेट हेलमेट (cricket helmet) पहनकर एक जनसभा को संबोधित किया। क्रिकेट हेलमेट पहनकर जनसभा को संबोधित करने के तरीके ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। हालांकि भाजपा नेता ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान इसका कारण […]

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता (BJP leader) अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने मंगलवार को क्रिकेट हेलमेट (cricket helmet) पहनकर एक जनसभा को संबोधित किया। क्रिकेट हेलमेट पहनकर जनसभा को संबोधित करने के तरीके ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। हालांकि भाजपा नेता ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान इसका कारण भी बताया। जनसभा को संबोधित करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि उन्होंने सुपेला में उन पर हुए पथराव के विरोध में इसे पहना था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, 'सुपेला में मुझ पर पत्थर फेंके गए थे, लेकिन पत्थरबाज यह भूल गए कि वे पत्थर सिर्फ मुझ पर नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लोगों पर फेंक रहे थे।'

खड़गे के बयान पर भी चंद्राकर ने दी प्रतिक्रिया

चंद्राकर ने मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर भी हमला किया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि उनकी पार्टी ने 'देश को आजादी' दी और पूछा था कि क्या भाजपा के किसी व्यक्ति ने स्वतंत्रता संग्राम में इसी तरह का बलिदान दिया है? अजय चंद्रकार ने कहा कि किस कांग्रेसी नेता ने स्वतंत्रता संग्राम में शहादत प्राप्त की? जिन लोगों ने अपनी जान दे दी, उनमें कोई भी कांग्रेसी नहीं था। उन्होंने कहा कि क्या खड़गे जी लाल लाजपत राय के अलावा एक व्यक्ति (कांग्रेस से संबंधित) का नाम ले सकते हैं, जो देश के लिए मर गया?" भाजपा नेता ने खड़गे की 'कुत्ते' वाली टिप्पणी पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, "किसी को कुत्ता कहना संस्कारी भाषा नहीं है। ऐसी भाषा नेहरू-गांधी परिवार की विरासत है।" बता दें कि सुपेला में बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान पथराव की घटना सामने आई थी। मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया था, लेकिन अभी तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.