TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, कार गहरी खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज‍िले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां शाम करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ़्तार कार फिसलकर गहरी खाई में गिर पड़ी। जिससे कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां आसपास के ग्रामीण लोग एकत्रित हो गए। मामले […]

प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज‍िले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां शाम करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ़्तार कार फिसलकर गहरी खाई में गिर पड़ी। जिससे कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां आसपास के ग्रामीण लोग एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार मौके पर बचाव कार्य किया जा रहा है। कार को खाई से निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है। अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य में अब परेशानी हो रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत बचाव दल व पुलिस पहुंच गई थी। क‍िश्‍तवाड़ के डीसी देवांश यादव ने बताया क‍ि शुरुआती जांच से पता चला है क‍ि हादसा कार के फ‍िसलने के कारण हुआ। प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि आठ लोग प्राइवेट कैब में यात्रा कर रहे थे और सभी की दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने कहा क‍ि आठ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन बचाव अभियान अब भी जारी है। इससे पहले बीते शुक्रवार को जम्मू में बस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।


Topics:

---विज्ञापन---