Canada Prime Minister Justin Trudeau Stuck In India Due plane technical snag: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। पीएम जस्टिन जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अपने देश लौटने वाले थे, लेकिन टेकऑफ करने से पहले उनके विमान में टेक्निकल खराबी आ गई। इसके बाद कनाडा का पूरा डेलीगेशन दिल्ली में रुक गया है। भारतीय इंजीनियरों की टीम विमान को ठीक करने में जुटी है।
प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने बताया कि विमान की खराबी को रातों-रात ठीक नहीं किया जा सकता है। वैकल्पिक व्यवस्था जब तक नहीं हो जाती है, हमारा प्रतिनिधि मंडल भारत में ही रहेगा।
पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर जताई भारत की चिंता
कनाडा के पीएम शुक्रवार की शाम भारत आए थे। शनिवार को उन्होंने जी-20 में हिस्सा लिया। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जस्टिस ट्रूडे से मुलाकात की और चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। पीएम मोदी ने खासकर खालिस्तानी अलगाववादियों की ओर कनाडा के पीएम का ध्यान खींचा जिसमें राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही थी। भारत की धमकी दी जा रही थी। कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके धार्मिक स्थलों को धमकी दे रहे हैं।
कनाडाई पीएम ट्रूडो ने अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के साथ जी-20 की अपनी प्राथमिकताओं, जलवायु परिवर्तन, लैंगिक समानता, यूक्रेन का समर्थन करने और कानून के शासन को बनाए रखने पर अपने विचार रखे।