कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो टोरंटो रवाना, विमान में तकनीकी खराबी के बाद अपनों ने सुनाई खरी-खोटी
Canada PM Justin Tudro
Canada PM Justin Trudeau Return To Canada: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधि मंडल मंगलवार दोपहर राजधानी दिल्ली से रवाना हो गए हैं। उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी जो ठीक हो गई है। बता दें कि जी-20 समिट के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो नई दिल्ली आए थे। 10 सितंबर को जी-20 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे अन्य देशों के प्रतिनिधि अपने-अपने देशों के लिए निकल चुके थे। लेकिन कनाडा के पीएम का विमान खराब होने के कारण उन्हें 2 दिन तक दिल्ली के होटल ललित में रूकना पड़ा था।
36 साल पुराने प्लेन से आए थे दिल्ली
मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है। वहीं कनाडा पीएमओ के प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने बताया कि प्लेन में आई तकनीकी खामी दूर हो गई है। प्लेन को उड़ान भरने की मंजूरी मिल गई है। जस्टिन ट्रूडो रविवार से अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में ठहरे हुए थे। जी-20 बैठक में शामिल होने के लिए वह 36 साल पुराने एसई प्लेन से दिल्ली आए थे। इससे पहले खबर आई थी कि कनाडा के पीएम के लिए दूसरा प्लेन मंगाया गया था जो कि लंदन के रास्ते में था। इससे पहले ही उनके विमान की तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया।
अपनों के निशाने पर आए कनाडा के पीएम
बता दें कि कनाडा के पीएम को जी-20 सम्मेलन के इतर खालिस्तान के मुद्दे पर खरी-खरी सुननी पड़ी थी। उसके बाद विमान में आई खराबी के कारण उनकी फजीहत हुई। इस घटना के बाद कनाडा के पीएम अपने देश के लोगों के निशाने पर आ गए। कनाडा के लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब उनको अहसास हुआ कि व्यवस्था खराब होने पर क्या होता है। कनाडा के एयरपोर्ट पर किस तरह का कुप्रबंधन है उससे तो लोगों को अक्सर ही परेशान होना पड़ता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.