TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

11 नवंबर को उपचुनाव के लिए तैयार राज्य और केंद्रशासित प्रदेश, सियासी संग्राम हुआ तेज

Bypoll: देश के 7 अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 8 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं. साथ ही, इसी दिन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए भी मतदान किया जाएगा.

Photo Credit- News24GFX

Bypoll: देश में इन दिनों बिहार चुनाव का जिक्र जोरों शोरों से चल रहा है. अभी एक चरण में मतदान किया जा चुका है. अब दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को किया जाएगा. इसी के साथ 11 नवंबर को देश के 7 अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 8 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने जा रहा है. इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. इसमें कश्मीर से लेकर मिजोरम तक कई उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

कहां-कहां पर होंगे उपचुनाव?

11 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. ये जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा, पंजाब के तरनतारन, तेलंगाना के जुबली हिल्स, राजस्थान के अंता, झारखंड के घाटशिला, ओडिशा के नुआपाड़ा और मिजोरम के डम्पा में किए जाएंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की बडगाव और नगरोटा सीट पर मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: राज्यसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी, जम्मू-कश्मीर के 4 और पंजाब में 1 पद खाली

---विज्ञापन---

बडगाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP के बीच मुकाबला है. वहीं, AAP ने दीबा खान को उम्मीदवार बनाया है. नगरोटा सीट पर पहले BJP से विधायक देवेंद्र सिंह राणा थे, जिनके निधन के बाद ये खाली हो गई. बता दें कि इन दो सीटों पर कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव के नतीजे भी 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

14 नवंबर को आएंगे नतीजे

राजस्थान के बारा जिले की अंता विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला है. इसके अलावा, झारखंड की घटशिला सीट पर भाजपा की तरफ से चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन हैं. महागठबंधन की तरफ से सोमेश चंद्र सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. देश में बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव दोनों के नतीजे एक दिन पर ही आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: ‘बिहार के नौजवान को मस्त और माफिया को पस्त कर देगी एनडीए सरकार’, बिहार में बोले योगी आदित्यनाथ


Topics:

---विज्ञापन---