TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

6 राज्यों के 7 विधानसभा उपचुनाव के क्या रहे नतीजे? यहां देखें कौन जीता, किसे मिली हार

सात राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो सीटें जीतीं, जबकि AAP, JMM, PDP और MNF ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की. जानें हर सीट का पूरा परिणाम.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही छह राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में हुए उपचुनाव के नतीजे भी सामने आ गए हैं. ये उपचुनाव जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तेलंगाना, राजस्थान, पंजाब, मिजोरम और झारखंड में हुए. कुल सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों में से दो पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं एक सीट पर आप ने जीत दर्ज की है.

इन सीटों में नुआपाड़ा, नगरोटा, जुबली हिल्स, अंता, घाटशिला, डांपा, तरन तारन शामिल हैं. इसमें ओडिशा के नुआपाड़ा और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जम्मू-कश्मीर के बडगाम से पीडीपी ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही राजस्थान के अंता विधानसभा और तेलंगाना के जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. पंजाब के तरन तारन से आम आदमी पार्टी और झारखंड के घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत दर्ज की है. डांपा विधानसभा सीट से मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

---विज्ञापन---

घाटशिला सीट

झारखंड की घाटशिला सीट पर हुए उपचुनाव में JMM के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने जीत दर्ज की है. सोमेश ने बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 38,601 मतों के अंतर से हरा दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामदास सोरेन JMM से जीते थे और उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.

---विज्ञापन---

नुआपाड़ा

बीजेपी के खाते में ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट आ गई है. 14 नवंबर को सामने आए उपचुनाव नतीजों में बीजेपी प्रत्याशी जय ढोलकिया ने बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार घासी राम मांधी को 83,748 वोटों के अंतर से मात दी.

बडगाम

जम्मू-कश्मीर के बडगाम विधानसभा सीट पर जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी ने जीत दर्ज की.

जुबली हिल्स

तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है. कांग्रेस के प्रत्याशी नवीय यादव ने 24,729 वोटों के भारी अंतर से अपने प्रतिद्वंदी और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुनीता गोपीनाथ को हराया.

तरन तारन

पंजाब की तरन तारन विधानसभा सीट पर चुनाव नतीजों का ऐलान हो चुका है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने 12,091 वोटों के अंतर से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर को हराया.

अंता

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव नतीजों का ऐलान हो गया है. 20 राउंड की वोटिंग पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को विजयी घोषित किया गया है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 15,612 वोटों के अंतर से मात दी.

नगरोटा

जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की देव्यानी राणा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्हें 42,350 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्ष देव सिंह को सिर्फ 17,703 वोट मिले.


Topics:

---विज्ञापन---