TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

By Election 2025: 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग?

By Election 2025 Voting Dates: चुनाव आयोग ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर समेत 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. वहीं पंजाब के चारों राजनीतिक दलों ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है.

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नामांकन भरने और मतदान की तारीख घोषित की.

By Election 2025 Voting Dates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ तारीखों के साथ 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होंगे, जिनकी तारीखों का ऐलान आज भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने किया. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने उपचुनाव की तारीखें घोषित कीं और पूरा शेड्यूल बताया.

बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने जम्मू कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. वहीं पंजाब की तरनतारन, झारखंड की घाटशिला, राजस्थान की अंता, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डंपा और ओडिशा की नुआपाडा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं, जिनकी तारीखें घोषित की गई हैं.

---विज्ञापन---

यह रहेगा उपचुनाव 2025 का शेड्यूल

चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, तेलंगाना, पंजाब और राजस्थान के विधानसभा उपचनुाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी होगा.

---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर और ओडिशा में चुनाव नामांकन 20 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे. नामांकनों की जांच 22 अक्टूबर को होगी और 24 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी. वहीं चुनाव की तारीखें का ऐलान होते ही सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है.

झारखंड, मिजोरम, तेलंगाना और पंजाब में चुनाव नामांकन 21 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे. नामांकनों की जांच 22 अक्टूबर को होगी और 24 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी.

राजस्थान में चुनाव नामांकन 21 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे. नामांकनों की जांच 23 अक्टूबर को होगी और 27 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी.

पंजाब में हुआ उम्मीदवारों का ऐलान

बता दें कि पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है. आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) ने एस. हरमीत सिंह संधू को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने टकसाली नेता को करणबीर सिंह बुर्ज को उम्मीदवार बनाया है. BJP ने पूर्व अकाली और यूथ अकाली नेता हरजीत सिंह संधू को चुनावी रण में उतारा है. अकाली दल ने आजाद ग्रुप के साथ हाथ मिलाकर ग्रुप की नेता प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा को टिकट दिया है.


Topics:

---विज्ञापन---