Bus Car Accident Live Watch Video: कोलकाता में एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां एक रेड लाइट (ट्रैफिक सिग्नल) पर एक तेज रफ्तार बस दूसरी ओर से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर के बाद बस और कार कुछ फीट दूर दो बाइक सवारों के पास जाकर पलट गई। हालांकि हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गए।
सॉल्ट लेक क्षेत्र में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ये हादसा कोलकाता के साल्ट लेक क्षेत्र का बताया गया है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह घटना 2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे के आसपास साल्ट लेक के सेक्टर 5 इलाके में एक कॉलेज जंक्शन पर हुई। बस लाल बत्ती पार कर गई थी और एक एसयूवी से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण बस चालक नियंत्रण खो बैठा। हादसे की ये घटना सिग्नल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सड़के के दूसरी ओर खड़े थे दो बाइक सवार
हादसे के दौरान सड़क के दूसरी ओर खड़े दो बाइक सवार घायल होने से बाल-बाल बच गए, क्योंकि बस और कार उनसे कुछ ही दूरी पर आकर रुके। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग दोनों वाहनों की ओर भागे। बताया गया है कि हादसे के बाद कार के एयरबैग खुल गए थे। इसके कारण अंदर बैठे लोगों को चोट नहीं आई। उधर, बाइक सवारों ने भी हैलमेट पहन रखा था, लेकिन बस में बैठे 30 यात्रियों में से 11 लोग घायल हो गए हैं।
पहले भी हुआ था भीषण हादसा
बताया गया है कि हादसे कारण व्यस्त चौराहे पर करीब 40 मिनट तक ट्रैफिक बंद रहा। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया। रिपोर्ट में बताया गया है कि दो दिन पहले ही कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज के पास भी हादसे में एक 19 साल के छात्र की मौत हो गई थी।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-