TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

भजन लाल शर्मा ने ली राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैजवा डिप्टी सीएम बने

राजस्थान में आज मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री और दीया कुमारी व प्रेम चंद बैजवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उधर, संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष का आक्रामक रुख आज भी देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने महुआ मोइत्रा के मामले में सुनवाई टाल दी है। यहां पढ़िए समारोह से लेकर देश में होने वाली हर बड़ी घटना के लाइव अपडेट्स...

Prime Minister Narendra Modi along with newly elected Rajasthan CM Bhajanlal Sharma and Deputy CMs Diya Kumari and Prem Chand Bairwa
राजस्थान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। यहां पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ली। इसके अलावा दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल कलराज मिश्रा ने इन्हें शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बता दें कि प्रदेश की 199 सीटों पर हुए हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई थीं। इसमें भजन लाल शर्मा सांगानेर से, दीया कुमारी विद्याधर नगर से और प्रेमचंद बैरवा दूदू विधानसभा सीट से जीते थे। तीनों नेताओं को ये पद देने का ऐलान मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में लिया गया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.