TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

बजट को लेकर जनता के बीच जाएगी बीजेपी, 150 से ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ देशव्यापी अभियान

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर भी बजट को लेकर प्रचार शुरू कर दिया है. पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार के पिछले बजटों से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. पार्टी का दावा है कि सरकार की आर्थिक नीतियों से देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानि रविवार, एक फरवरी को सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत में अपने संबोधन में कहा कि निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनेंगी. बीजेपी ने बजट की मुख्य बातों को लोगों तक पहुंचाने के लिए देशभर में जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला किया है. यह अभियान 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगा.

इस दौरान पूरे देश में 150 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी. इन प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्य सरकारों के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी ने तय किया है कि बजट की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रमुख समाचार पत्रों में केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के लेख भी प्रकाशित किए जाएंगे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के जरिए बजट से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Railways Rule: ट्रेन छूट जाए तो क्‍या उस ट‍िकट पर दूसरी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं?

---विज्ञापन---

इस अभियान की निगरानी के लिए बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है. इस समिति में श्रीकांत शर्मा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, गुरु प्रकाश पासवान, देवेश कुमार, जीवीएल नरसिम्हाराव और सरोज पांडेय समेत कई नेता शामिल हैं. बीजेपी अलग-अलग सामाजिक वर्गों के साथ संवाद कार्यक्रम भी करेगी. पार्टी नेता किसानों, महिलाओं, छोटे और मध्यम उद्योगों से जुड़े लोगों, व्यापारियों, मजदूरों, छात्रों, पेशेवरों और कारीगरों के साथ बैठकें करेंगे और बजट की मुख्य बातें बताएंगे.

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर भी बजट को लेकर प्रचार शुरू कर दिया है. पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार के पिछले बजटों से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. पार्टी का दावा है कि सरकार की आर्थिक नीतियों से देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. बीजेपी का यह भी कहना है कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और कई देशों के साथ हुए मुक्त व्यापार समझौते भविष्य में विकास को और गति देंगे.


Topics:

---विज्ञापन---