BJP Targets Congress Via Movie Clip: जैसे-जैसे देश में लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों में जुबानी युद्ध तेज हो रहे हैं। इस बीच कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा ने तीखा कटाक्ष किया है। भाजपा ने अपने X अकाउंट पर 'अ वेडनेसडे' फिल्म से नसीरुद्दीन शाह का क्लिप शेयर किया।
इस क्लिप के साथ भाजपा ने कांग्रेस राज की आलोचना करते हुए लिखा कि सिनेमा जगत अकसर उन पलों को रिफलेक्ट करता है, जिसमें हम रह रहे होते हैं। 'अ वेडनेसडे' मूवी के इस डायलॉग ने भी ऐसा ही किया है। इसने कांग्रेस राज की याद दिला दी, जब 2004 से 2014 के बीच देश में लगातार आतंकी हमले हुए। जब भी इस डायलॉग को सुनते हैं तो कांग्रेस राज के उस दौर की यादें ताजा हो जाती हैं। वैसे भी कभी माफ मत करो और कभी मत भूलो।
<
>