TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Tejasvi Surya की ‘दुल्हन’ Shivshri Skanda Prasad कौन? जिनके साथ 7 फेरे लेंगे BJP सांसद

Tejasvi Surya Shivshri Skanda Prasad Wedding: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी होने वाली दुल्हन कर्नाटक की मशहूर हस्ती है। हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, चर्चा है कि शादी की तारीख फाइनल हो गई है।

Tejasvi Surya Bride Shivshri Profile: भाजपा के युवा और चर्चित सांसद तेजस्वी सूर्या शादी करने जा रहे हैं। तेजस्वी बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद हैं और वे चेन्नई की मशहूर सिंगर और भारतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से विवाह करेंगे। हालांकि अभी तेजस्वी सूर्या और उनके परिवार की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन चर्चा है कि शादी की तारीख 4 मार्च 2025 तय हुई है और शादी बेंगलुरु में होगी। वहीं अगर उनकी होने वाली दुल्हन की बात की जाए तो शिवश्री दक्षिण भारत में काफी मशहूर हैं। वे कर्नाटक में गायिका हैं और फोक डांस भरतनाट्यम की कलाकार हैं। उन्होंने सास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की हुई है। चेन्नई यूनिवर्सिटी से भरतनाट्यम में और चेन्नई संस्कृत कॉलेज से संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएशन की हुई है। शिवश्री के यूट्यूब चैनल पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने पोन्नियिन सेलवन- पार्ट 2 मूवी के कन्नड़ एडिशन में अपनी आवाज दी थी। सूत्रों के अनुसार, दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्दी ही इस शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करेंगे। इस शादी पर देखिए News24 की स्पेशल रिपोर्ट...


Topics: