भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारु की हत्याकांड में फरार चल रहे एक आरोपी को शुक्रवार को कन्नूर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है।
4 लाख रुपये का इनामी है अब्दुल रहमान
बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान पिछले करीब दो सालों से फरार चल रहा था। इस मामले में NIA ने अप्रैल माह में अब्दुल रहमान समेत चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। जिसके बाद इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। इस मामले में अब्दुल रहमान समेत करीब 6 आरोपी फरार चल रहे थे। इन सभी पर 4-4 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। पकड़े गए अब्दुल रहमान पर भी 4 लाख रुपये का इनाम है।
प्रतिबंधित संगठन का सदस्य है अब्दुल रहमान
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) संगठन भारत में प्रतिबंधित है। पकड़ा गया अब्दुल रहमान इसी संगठन का सदस्य है। अब्दुल ने भाजपा नेता की हत्या के आरोपियों को अपने घर में शरण दी थी। जब हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तो अब्दुल रहमान कतर भाग गया था।
26 जुलाई 2022 को हुई थी हत्या
दरअसल भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारु दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्लिया तालुक के बेल्लारे गांव का रहने वाला था। 26 जुलाई 2022 को पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने प्रवीण की धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। NIA का दावा है कि यह हत्या क्षेत्र के लोगों में आतंक फैलाने और सांप्रदायिक दंगे करवाने के लिए की गई थी।
जानिए कौन है अब्दुल रहमान?
पकड़े गया अब्दुल रहमान PFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहा है। अब्दुल सिमी का भी पूर्व राष्ट्रीय सचिव रहा है। भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारु की हत्या से पहले अब्दुल रहमान पीएफआई से जुड़े विभागों का काम संभाल रहा था।