Maharashtra BJP Leader Died: महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर के गंगापुर में नरवाड़ी शिवार में BJP नेता का शव मिलने से हड़कंप मचा है. मृतक की पहचान BJP युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और भालगांव निवासी गणेश रघुनाथ टेमकर के रूप में हुई है. हदियाबाद-नरवाड़ी मार्ग पर नलकांडी पुल के पास टेमकर का शव मिला.
घटना की जानकारी सरपंच आसिफ पटेल और गौरव विधाटे ने गंगापुर पुलिस को दी. पोलिस निरीक्षक कुमारसिंह राठौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को एम्बुलेंस से उपजिला अस्पताल में भेजा. फिलहाल टेमकर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. गंगापुर पुलिस में मामल दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
---विज्ञापन---
पुणे के नवले पुल पर बड़ा हादसा, अब तक 8 की मौत, बेकाबू कंटेनर ने वाहनों को मारी टक्कर, दो में लगी आग
---विज्ञापन---
डॉक्टरों ने घोषित किया शख्स को मृत
सरपंच आसिफ पटेल और गौरव विधाते ने बताया कि उन्होंने सड़क से गुजरते समय दुर्गंध आने पर आस-पास देखा तो किनारे पर झाड़ियों में एक शख्स को पड़े देखा. उन्होंने अपने साथियों को गाड़ी लेकर बुलाया और शख्स को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक जांच में ही डॉक्टरों ने उस शख्स को मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों का कहना है कि शख्स की मौत पहले ही हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मौके से मिले दस्तावेज और न्यूज फ्लैश होने के बाद मृतक की पहचान हुई. परिजन और समर्थक मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, 150 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल बस
पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. हर एंगल से केस की जांच की जाएगी.