Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय विकराल होता जा रहा है। इसका असर मुंबई में दिखने लगा है। मुंबई में तेज बारिश के साथ हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अब यह पश्चिम-उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा है। इसका असर राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में दिखना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने कई राज्यों को चेतावनी जारी की है। अब यह तेजी से गुजरात के तट की तरफ बढ़ रहा है। इससे राज्य के तटीय इलाकों में भारी तबाही हो सकती है। इस तूफान को देखते हुए पीएम मोदी ने आज दोपहर एक हाई लेवर मीटिंग बुलाई है।
कई राज्यों में अलर्ट जारी
चक्रवात बिपारजॉय बेहद खतरनाक हो गया है। गुजरात समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। जिसके मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक समीक्षा बैठक बुलाई है। पीएम आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की चेतावनी के बीच कांडला पोर्ट को खाली कराया गया है। जहाजों को समुद्र में भेजा गया है। कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।15 जून तक गुजरात पहुंचेगा बिपारजॉय
मौसम विभाग के मुताबिक ये चक्रवात 15 जून तक गुजरात पहुंचने के आसार हैं। सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। समुद्र से लगे इलाकों में एनआरएफ की टीमें तैनात कर दिए गए हैं। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पाकिस्तान के तटीय इलाकों की तरफ भी बबढ़ रहा है। पाक मौसम विभाग की मानें तो यह तूफान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यहां मूसलाधार बारिश से अभी तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---