TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

पहली बार भारत आ रहे हैं जो बाइडेन; सुरक्षा घेरे से लेकर बैठक तक… जानें अमेरिकी राष्ट्रपति का पूरा शेड्यूल

Biden India Visit G20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी20 बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरफोर्स-1 से शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे। बाइडेन की ये तीन दिवसीय यात्रा है। यहां पहुंचने के बाद कल […]

Biden India Visit G20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी20 बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरफोर्स-1 से शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे। बाइडेन की ये तीन दिवसीय यात्रा है। यहां पहुंचने के बाद कल बाइडेन पीएम मोदी से द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

द बीस्ट पहुंची भारत, 300 कमांडो के घेरे में रहेंगे बाइडेन

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्या होटल में रुकेंगे। जो बाइडेन की सुरक्षा के लिए अमेरिका की सीक्रेट सर्विस टीम तीन दिन पहले ही भारत पहुंच चुकी है। बताया गया है कि बाइडेन सीक्रेट सर्विस के 300 कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। इतना ही नहीं, जी20 समिट के दौरान दिल्ली की सड़कों पर निकलने वाला सबसे बड़ा काफिला भी बाइडेन का ही होगा। उनके काफिले में 55-60 गाड़ियां शामिल होंगी। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के पास दुनिया की सबसे सुरक्षित कार द बीस्ट है, जिसे अमेरिका से बोइंग सी -17 ग्लोबमास्टर III में भारत लाया गया है। दिल्ली में बाइडेन इसी कार में सफर करेंगे।

जी20 से पहले होंगी ये द्विपक्षीय बैठकें

एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले शुक्रवार यानी कल मॉरीशस व बांग्लादेश के अपने समकक्षों और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने के लिए तैयार हैं। मॉरीशस और बांग्लादेश इस साल के जी20 में आमंत्रित नौ अतिथि देशों में से हैं। मोदी अपने आधिकारिक आवास पर मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनौथ से बातचीत कर शिखर सम्मेलन से इतर इन बैठकों को शुरू कर रहे हैं। इसके बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ भी बैठक होगी, जो भारत की एक्ट ईस्ट और नेबरहुड फर्स्ट नीतियों की प्रमुख हिस्सेदार हैं। उधर, 8 सितंबर को द्विपक्षीय बैठकों का मुख्य आकर्षण मोदी और बाइडेन की बातचीत होगी, जो जून में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों पर और आगे बढ़ने का अवसर होगा।

अमेरिकी बादाम और दालों से भारत ने हटाया शुल्क

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के भारत आने से पहले भारत की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है। भारत ने अमेरिका से आयत होने वाले बादाम और दाल समेत कई उत्पादों से सीमा शुल्क को 6 सितंबर, 2023 से हटा दिया है। संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से कुछ स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाने के बाद भारत ने जून 2019 में 28 अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया था। 5 सितंबर को जारी एक अधिसूचना में, वित्त मंत्रालय ने इस बात से संतुष्ट होने पर कि ऐसा करना सार्वजनिक हित में आवश्यक है कुछ टैरिफ बढ़ोतरी को हटा दिया।

रक्षा क्षेत्र में दोनों देश हैं बड़े भागीदार

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिफेंस पार्टनर है। भारत की हथियार खरीद में अमेरिका की हिस्सेदारी करीब 14% है। रुपये में बात करें तो रक्षा व्यापार 1.56 लाख करोड़ रुपए का है। अमेरिका में 44 लाख भारतीय रहते हैं, जो अमेरिका की आबादी का 1.35% है। अमेरिका में प्रवासी भारतीय सबसे ज्यादा अमीर हैं। प्रवासी और भारतीय मूल के लोगों की औसतन सालाना आय करीब 89 हजार डॉलर है। वहीं अमेरिकी नागरिकों की सालाना आय करीब 50 हजार डॉलर है।

बाइडेन से पहले ये राष्ट्रपति भी आए भारत

2018 में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिका और यूरोप में स्थानीय लोगों से तीन गुना (करीब 44%) ज्यादा भारतीयों के पास पीएचडी और दूसरी मास्टर्स डिग्री हैं। बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी अक्टूबर 2021 में कहा था कि आज हम किसी भी क्षेत्र में भारतीयों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। अमेरिका से पहले बार राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट डी आइजनहावर भारत आए थे। उनके बाद रिचर्ड निक्सन, जिमी कार्टर, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और फिर डोनाल्ड ट्रंप भारत आए। अब जो बाइडेन जी20 समिट में भाग लने के लिए भारत आ रहे हैं। इनपुटः कुमार गौरव देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.