Bengaluru yoga trainer Niranjana Murthy Arrest: बेंगलुरु की राजराजेश्वरी नगर पुलिस ने योग शिक्षक निरंजन मूर्ति के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 'मेरी बात मानेगी तो योग में दुनियाभर में मशहूर हो जाओगी, सरकारी नौकरी भी मिलेगी', यह झांसा देकर योग सीखने आईं छात्राओं का भरोसा जीतता था योग गुरु निरंजन मूर्ति। 2023 से यौन शोषण का दर्द झेल रही किशोरी का सब्र 2025 में छलका। हिम्मत जुटाकर निरंजन मूर्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया तो सात अन्य पीड़िताएं सामने आ गईं। उनका भी निरंजन मूर्ति के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप था। राजराजेश्वरी नगर पुलिस में अगस्त 2025 में दर्ज करवाई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी योग गुरु निरंजन मूर्ति को 2019 से जानती थी, लेकिन 2021 में उसने योग इवेंट में भाग लेना शुरू किया।
2023 में थाइलैंड में पहली बार उत्पीड़न
पीड़िता ने बताया कि 2023 में जब वह 17 साल की थीं तो मूर्ति ने थाईलैंड में एक योग कंपीटिशन के दौरान उसका उत्पीड़न किया। उसके बाद पीड़िता ने योगा कंपीटिशन में भाग लेना ही छोड़ दिया। बाद ही दोबारा ट्रेनिंग शुरू की तो निरंजन मूर्ति ने उसका यौन शोषण फिर शुरू कर दिया। मूर्ति ने उसे नेशनल और स्टेट लेवल कंपीटिशन में पदक दिलाने का वादा किया। अगस्त 2025 में पीड़िता ने मूर्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जांच के बाद पुलिस ने तुरंत POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। केस दर्ज होते ही मूर्ति फरार हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
---विज्ञापन---
और भी पीड़िताएं आ रहीं सामने
बताया जा रहा है कि अधिकारियों को सूचना मिली है कि मूर्ति ने और भी लड़कियों और महिलाओं को भी यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया है, इसलिए वे मामले की जांच जारी रखे हुए है। राजराजेश्वरी नगर पुलिस ने बलात्कार और हमले सहित मामले से संबंधित जानकारी रखने वाले लोगों से योग गुरु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया है, और आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। शिकायतकर्ता के अनुसार, मूर्ति ने योग समुदाय में अपने पद का इस्तेमाल प्रशिक्षण और प्रतियोगिता में जगह दिलाने के बहाने उसका शोषण करने के लिए किया।
---विज्ञापन---