Bardhaman Junction overhead water tank collapse: पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जंक्शन से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों पर एक बड़ी लोहे से बनी पानी के टंकी के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद सभी घायल लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं, अन्य घायलों का इलाज जारी है। हादसे में मृत व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है।
ईआर अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर तीन रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1, 2 और 3 से ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। वहीं, घायलों में से एक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- संसद पर हुए हमले की 22वीं बरसी आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे यात्रियों
यह हादसा बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे हुआ, जब बर्द्धमान जंक्शन के संयुक्त प्लेटफॉर्म 2 और 3 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों पर एक बड़ी लोहे से बनी की पानी की टंकी गिर गई। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों व रेलवे अधिकारी की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
अफरा-तफरी का माहौल
वहीं, इस मौके पर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न विभागों से कर्मचारी तथा अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को ठीक करने में जुट गए हैं। साथ ही क्षतिग्रस्त प्लेटफार्म पर मौजूद शेड और क्षति ग्रस्त पानी के टैंक को हटाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान रेल यात्रियों ने आरोप लगाया कि पानी का टैंक ओवरफ्लो हो गया था और काफी पुराने होने के कारण ही किसी कारणवश वह टूटकर गिर गया। वहीं, इस दौरान टैंक का एक हिस्सा टूटकर शेड पर गिर गया, जिससे यह हादसा हो गया।