अयोध्या में 22 को आने वाले राम भक्तों को मुफ्त चाय पिलाएगा अल्पसंख्यक मोर्चा, भाजपा ने तय की जिम्मेदारी
Representative Image (ANI)
BJP's Minority Front To Serve Tea To Ram Devotees In Ayodhya : भारतीय जनता पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा भी अयोध्या में श्री राम के आगमन का उत्साह से इंतजार कर रहा है। मोर्चा अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा और उन्हें मुफ्त में चाय पिलाएगा। यह जानकारी गुरुवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने दी।
सिद्दीकी ने कहा कि हम 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राम भक्तों के लिए निशुल्क चाय स्टॉल लगाएंगे। हम जामा मस्जिद और बासिका अरेबिया कॉलेज मदरसे की सफाई भी करेंगे। मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी ने बताया कि सिद्दीकी 20 जनवरी को मस्जिद और मदरसे का दौरा करेंगे। इस दौरान यहां मिठाई वितरण भी किया जाएगा।
राम भक्तों की सुविधाओं के लिए बैठक करेगा
दूसरी ओर अल्पसंख्यक मोर्चा अयोध्या के सर्किट हाउस में एक बड़ी बैठक भी करेगा। जानकारी के अनुसार इसमें 22 जनवरी के कार्यक्रम और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए भी एक बैठक की जाएगी कि अयोध्या आने वाले राम भक्तों को यहां किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
22जनवरी को होगी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या के नए भव्य मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे होनी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के लिए सात दिन चलने वाले अनुष्ठानों की शुरुआत मंगलवार को शुरू हुई थी। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम के लिए हजारों की संख्या में वीआईपी मेहमानों को न्योता भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त फाइनल
ये भी पढ़ें: 22 जनवरी को ये 5 लोग गर्भगृह में रहेंगे मौजूद
ये भी पढ़ें: अविवाहित लड़कियां भी गुजारा भत्ते की हकदार
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कैदी को स्कूटी पर भगा ले गई पत्नी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.