जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किया अलर्ट
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में समुद्र तल से 2,800 से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर हिमस्खलन होने की संभावना है। हिमस्खलन बारामूला, डोडा, गांदरबल, किश्तवाड़, कुपवाड़ा, पुंछ, रामबन, रियासी, अनंतनाग और कुलगाम में सील स्तर से ऊपर होने की संभावना है।
प्राधिकरण ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अगले आदेश तक सावधानी बरतने और हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है। इससे पहले फरवरी में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन में दो विदेशियों की मौत हो गई थी। विदेशों से फंसे 19 पर्यटकों और 2 स्थानीय गाइडों को बचाया गया।
बारामूला पुलिस ने एक बयान के माध्यम से जानकारी दी थी कि इक्कीस विदेशी और दो स्थानीय गाइडों वाली तीन टीमें स्कीइंग के लिए अफरवत गुलमर्ग गई थीं। स्कीइंग दल गुलमर्ग स्थित हापतखुद कांगडोरी में फंस गए थे, जहां वे स्कीइंग करने गए थे। सूचना मिलने पर बारामूला पुलिस ने जेकेपी और पर्यटन विभाग की संयुक्त बचाव टीमों को जुटाया और वे हिमस्खलन स्थल पर पहुंचे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.