Assembly Bypoll Results 2025: देश में आज 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। पश्चिम बंगाल की कालीगंज, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट, गुजरात की विसावदर और कडी विधानसभा सीटों पर गिनती जारी है। इन पांचों विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव के लिए मतदान किया गया था। इस उपचुनाव को जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। चुनाव प्रचार से लेकर बयानबाजी तक पार्टियों के नेताओं ने किसी चीज में कोई कमी नहीं रखी है। लेकिन अब सभी की निगाहें उपचुनाव रिजल्ट पर टिकी हुई हैं। चलिए एक नजर डालते हैं कि उपचुनाव की अब तक की गतिविधियों पर...
गुजरात की विसावदर और कडी
गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। गुजरात की इन दोनों सीटों पर भाजपा को बराबरी की टक्कर मिल रही है। जहां कडी में भाजपा के राजेंद्र चावड़ा का मुकाबला कांग्रेस के रमेश चावड़ा के साथ देखने को मिल रहा है, वहीं विसावदर में आप के गोपाल इटालिया की तरफ से भाजपा के कीर्ति पटेल को कांटे की टक्कर मिल रही है। बता दें कि उपचुनाव के दौरान गुजरात के कडी में 57.91 प्रतिशत मतदान किया गया था, वहीं विसावदर में 56.89 प्रतिशत वोट पड़े थे।
पश्चिम बंगाल की कालीगंज
पश्चिम बंगाल के कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान 73.36 प्रतिशत वोट डाला गया। TMC का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से TMC की साख दांव पर लगी है। TMC ने यहां मैदान में अलीफा अहम को उतारा है। जिनका मुकाबला कांग्रेस के काबिलुद्दीन शेख और भाजपा के आशीष घोष के साथ हो रहा है।
केरल के नीलांबुर विधानसभा सीट पर हमेशा से LDF का गढ़ रही है। लेकिन, इस बार नीलांबुर सीट पर LDF के एम. स्वराज को UDF के आर्यदान शौकत, NDA के मोहन जॉर्ज, और TMC के पीवी अनवर से कांटे की टक्कर मिल रही है। उपचुनाव के दौरान इस सीट पर 75.27 प्रतिशत मतदान किया गया।