Asaduddin Owaisi: दो अलग-अलग विधानसभाओं में मौजूद असदुद्दीन ओवैसी का नाम, चुनाव आयोग से कार्रवाई की अपील
असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर की तंग गलियों में किया जनसंपर्क
Asaduddin Owaisi: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि 5 जनवरी, 2023 को जारी मतदाता सूची, जो कि फाइनल लिस्ट थी। उसमें AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम दो अलग-अलग तेलंगाना विधानसभा क्षेत्रों में एक मतदाता के रूप में दर्ज है।
टीपीसीसी के अनुसार, सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम भारत निर्वाचन आयोग के नियमों (ECI) के उल्लंघन के तौर पर राजेंद्र नगर और खैरताबाद विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज किया गया है।
TPCC के एक सदस्य जी निरंजन ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के भाग III-धारा 17 के तहत कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में नाम होना चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है।
जी निरंजन ने खैरताबाद और राजेंद्र नगर विधानसभा मतदाता सूची संलग्न करते हुए कहा कि यह एक निर्वाचित सांसद की गैरजिम्मेदारी के साथ-साथ अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने में चुनाव तंत्र की लापरवाही को दर्शाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.