TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री कुमार वाई कांग्रेस में हुए शामिल, खांडू सरकार पर हाल ही में लगाया था ये आरोप

Kumar Waii Join Congress: अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री कुमार वाई बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी वेणु गोपाल, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के प्रभारी मनीष, एपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष बोसीराम सिरम और पूर्व मंत्री तांगा ब्यालिंग उपस्थित थे। हाल ही में कुमार वाई ने पेमा खांडू […]

Kumar Waii Join Congress: अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री कुमार वाई बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी वेणु गोपाल, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के प्रभारी मनीष, एपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष बोसीराम सिरम और पूर्व मंत्री तांगा ब्यालिंग उपस्थित थे। हाल ही में कुमार वाई ने पेमा खांडू सरकार पर हमला करते हुए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि यदि यह प्रवृत्ति जारी रही, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर सकती है, क्योंकि निर्वाचित सरकारें अपने एजेंडे के लिए इस अधिनियम का दुरुपयोग कर सकती हैं।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद खड़गे से की मुलाकात

कांग्रेस में शामिल होने के बाद कुमार वाई ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुमार वाई को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही वाई को अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के विकास के लिए कड़ी मेहनत की सलाह दी। बता दें कि कुमार वाई पहले कांग्रेस में ही थे लेकिन बीच में उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। अब कुमार वाई ने कांग्रेस में वापसी की है।


Topics:

---विज्ञापन---